Jaunpur : डीएम ने रामपुर ब्लाक में चल रहे एसआईआर कार्य का किया निरीक्षण

सोनू गुप्ता @ मड़ियाहूं, जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय खंड विकास अधिकारी रामपुर के सभागार में हो रहे गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में ऐसे मतदाता जो एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान अनमैप्ड की श्रेणी में थे, उन्हें नोटिस निर्गत की जा रही है जिसके क्रम में खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि पर दस्तावेजों के साथ ऐसे अनमैप्ड मतदाता उपस्थित हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनमैप्ड मतदाताओं से संवाद करते हुए बताया कि उनके बैठने की यहां समुचित व्यवस्था की गई है। यदि 2003 की मतदाता सूची से इनका स्वयं का या उनके माता-पिता, दादा दादी, नाना नानी का मिलान हो जाता है तो उसको मैप कर देना है, इस दौरान मतदाताओं के फोटो भी लिए जायेंगे।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ और एईआरओ को निर्देशित किया कि जो भी मतदाता नोटिस निर्गत होने के पश्चात मैपिंग हेतु बिना दस्तावेज के आता है या अपूर्ण दस्तावेज के साथ आता है तो उसकी ग्रुप फोटो एवं अटेंडेंस शीट का रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से रखें।
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामपुर के सुनवाई कक्ष में एसआईआर के कार्यों का भी निरीक्षण किया जहां अनमैप्ड श्रेणी के मतदाताओं को दस्तावेजों के मिलान हेतु सुनवाई के लिए बुलाया गया था तथा उनके दस्तावेजों का मिलान कराया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने सुनवाई के दौरान दस्तावेजों के मिलान के कार्य को अच्छे ढंग से संपादित करने और निर्वाचन संबंधी गहन जानकारी हेतु बीएलओ को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित वृद्धजन को कंबल भी वितरित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post