Jaunpur : ​भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू परम्परा में दान का विशेष महत्व: सीमा द्विवेदी

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बखोपुर ग्रामसभा में बुधवार को दिनेश मिश्र जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि इस भीषण ठंड के समय जरुरतमंदों में कम्बल वितरित करना अत्यंत ही पुनीत कार्य है। साथ ही मकर संक्रांति पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू परम्परा में दान का विशेष महत्व है, इसलिए सभी को दान करना चाहिये।
इसी क्रम में पूर्व प्रबन्धक जय प्रकाश तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ व्रतधारी मिश्र व मातासेवक उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करे किया गया जिसके बाद उपस्थित सैकड़ों जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। अन्त में कार्यक्रम आयोजक दिनेश मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुजानगंज राकेश मिश्रा, सहायक खंड विकास अधिकारी उमेश चंद्र द्विवेदी, सभाकांत शुक्ला, शिव प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post