Jaunpur : स्वयंसेवी संगठन ने लावारिश शव को किया दफन

जौनपुर। जिले में मिलने वाले मुस्लिम लावारिश शव को दफन करवाने वाली कमेटी लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने कोतवाली थाने से मिला एक शव हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया। शव के बारे में पुलिस विभाग से आरक्षी अविनाश सिंह ने बताया कि यह शव लाइन बाजार से जिला अस्पताल में भर्ती व्यक्ति का है। उक्त व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हुई। पोस्टमार्टम के बाद मुस्लिम समुदाय का होने पर कमेटी को सौंपा गया। हुलिया से अधेड़ प्रतीत हो रहा था जिसकी उम्र लगभग 45 साल आंकी गयी। कमेटी द्वारा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से इसे हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दफन करवाया गया। कमेटी के संस्थापक रियाजुल हक ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से मुस्लिम शव को दफन करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में यह 163वां शव था। नमाज ए जनाजा हाफीज अजहर रशिदाबादी ने अदा कराई जहां कमेटी के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post