Jaunpur : ​त्योहारों पर ओपीएस की मांग उठती रहेगी: अजय

केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर पेंशनविहीन कर्मचारियों ने आने वाली मकर संक्रांति पर एक एनपीएस, यूपीएस का प्रतीकात्मक विरोध करते हुये पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में ब्लाक मुख्यालय के सामने ओपीएस पतंग उड़ाकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया। साथ ही यह संकल्प लिया कि अगर हमारी पेंशन जब तक बहाल नहीं होती है तब तक हम विरोध करते रहेंगे। साथ ही हर त्योहारों पर ओपीयस की मांग उठती रहेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम लाल गौतम, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, अवधेश कुमार, प्रमोद शर्मा, संतोष गौतम, राजेश कुमार, अशोक कुमार, राजिव कुमार, ज्ञानचंद, विनय कुमार, पतिराज, मनीष दुबे, रामकेश राम, गोपीनाथ, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, श्रीकेश त्रिपाठी, केशव लाल, प्रशांत कुमार, चंद्रशेखर, पिल्टियर मानसिंह, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुबाला मौर्य, मंत्री रीना गुप्ता, सरोज कुमारी, पिंकी, गीता, प्रिया, आशा पाल, रुमा देवी आदि की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post