Jaunpur : ​पानी की समस्या को लेकर जल निगम एवं पालिका/पंचायत अधिकारियों संग डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में एक्सईएन जल निगम शहरी, अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य के साथ जलापूर्ति व्यवस्था के संबंध में बैठक हुई जहां उन्होंने निर्देश दिया कि नगर सीमान्तर्गत किसी भी वार्ड/मोहल्ले में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो, उसका स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। वार्ड/मोहल्ले का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाय कि उपभोक्ता द्वारा जलापूर्ति हेतु लिये गये कनेक्शन के पानी का पाइप नाली में न हो। यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाय। नगर सीमान्तर्गत स्थापित ओवर हेड टैंक का नियमित रूप से सफाई कराया जाय एवं रजिस्टर बनाकर समयावधि दर्ज किया जाय। उपभोक्ताओं द्वारा लिया गया कनेक्शन का पानी यदि नाली में बहाया जा रहा है तो उसको तत्काल बन्द कराया जाय।
उन्होंने कहा कि नलकूपों पर लगे इलेक्ट्रानिक डोजर सिस्टम को ठीक कराकर नियमित रूप से सोडियम हाईपों क्लोराइड मिलाकर जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाय। प्रातःकाल एवं सायंकाल में सभी वार्डों/मुहल्लों में स्थलीय निरीक्षण कर जलापूर्ति के समय ओ०टी० टेस्ट आवश्य कराये जिससे जनता को शुद्ध जलापूर्ति मिल सकें। सभी नलकूपों/मिनी नलकूपों के आस-पास प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य नलकूप पर कार्यरत पम्प चालक से अपनी देख-रेख एवं निगरानी में कराया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गत एक वर्ष में जलापूर्ति से सम्बन्धित जो भी शिकायतें दर्ज/प्राप्त हैं, उनका निरीक्षण कराकर फीडबैक प्राप्त कर दर्ज करते हुये अवगत कराये जायं। साथ ही प्रतिदिन अवर अभियन्ता (जल) एवं स्वास्थ्य विभाग के कमेस्टि के साथ हो रहे ओ०टी० टेस्ट किया जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, एक्सईएन जल निगम शहरी सचिन सिंह सहित समस्त अधिशासी अधिकारी सहित सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post