Jaunpur : ​रामपुर थाना दिवस में हुई जनसमस्याओं की सुनवाई

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया। थाना दिवस में थाना दिवस अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार संदीप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया।
थाना दिवस के दौरान कुल एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जो राजस्व से संबंधित था। प्रार्थना पत्र का अवलोकन करने के बाद नायब तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने संबंधित राजस्वकर्मी को मामले के शीघ्र और निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को जल्द राहत दी जाए, ताकि उसे बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।
इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका समाधान करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि विवाद एवं राजस्व प्रकरणों में पुलिस और राजस्व विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं जिससे मामलों का समयबद्ध निस्तारण हो सके। इस दौरान पुलिसकर्मी एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ। उपस्थित फरियादियों ने प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना करते हुये उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post