चौकियां धाम, जौनपुर। तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के प्रथम दिन भोजपुरी कलाकार आशीष माली द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सुर संग्राम विजेता हरिओम तिवारी ने माँ शीतला को समर्पित माई हो तनी आ जाइतु, गदहा पे होके सवारी गीत गाकर समाँ बांध दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीत सुनाया। चला चली जौनपुर नगरिया हो शीतला माई के दूरिया हो.. गीत गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, मंदिर महंत विवेकानंद पंडा, राममोहन सिंह पूर्व पुलिस अधीक्षक, पीयूष गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, विकास पंडा ने मां शीतला के चित्र दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अवधी स्टार कॉमेडी किंग मेन कुमार उर्फ़ मुत्तन दादा ने अपनी टीम के अर्जुन उर्फ़ माठोरन, अमन नागर, अर्जुन के साथ बूढ़े—बुढ़िया की भूमिका से उपस्थित जन समुदाय को खूब गुदगुदाया। भजन गायिका स्वेता प्रियांशी ने रामजी पूछत जनकपुर के नारी, बता द बहुआ लोग देत काहे गारी, खोली खोली मईया हो मंदिर केवाडिया हो.. गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। गायक अवधेश पाठक, लाडो मद्धेशिया ने भी एक से बढ़कर एक भजन गाकर श्रोताओं को भाव—विभोर कर दिया। इशू ग्रुप की आकर्षक राधाकृष्ण झांकी की प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल बना रहा। आकर्षण झाकी देख पंडाल में मौजूद दर्शक भाव—विभोर हो गये। इस अवसर पर डा. अवनीश सिंह, विकास पंडा, अरुण शर्मा, चंद्रदेव पंडा, मोनी पंडा, सुजीत पंडा, विजय पंडा, लड्डू पंडा, सौरभ पंडा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता व मनीष रावत ने संयुक्त रूप से किया।
Jaunpur : आकर्षण झांकी के साथ गायकों ने प्रस्तुति से बांधा समां
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment