Jaunpur : अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ गये स्वजन, प्रशासन ने किसी तरह समझाया

सुजानगंज, जौनपुर। रविवार देर शाम मृतक रामपाल गौतम पुत्र स्व. द्वारिका प्रसाद गौतम का शव जैसे ही उनके गांव धारिकपुर पहुंचा, वैसे ही पूरे गांव में मातम फैल गया। वहीं सोमवार की सुबह मृतक के स्वजन शव का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ गये और कहने लगे कि जब तक मृतक रामपाल गौतम की मौत की पूरी सच्चाई सामने नहीं आएगी तब तक शव का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। इस दौरान मृतक के घर पर काफी पुलिस फोर्स मौजूद रही। वहीं मृतक के घर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त किये तथा मृतक के स्वजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिये। बाद में पुलिस ने किसी तरीके से पीड़ित परिवार को समझा—बूझाकर उनको शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार की। वहीं पूछे जाने पर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि रामपाल गौतम की मौत के बारे में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है वहीं अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो मृतक रामपाल की हत्या नहीं हुई है, बल्कि हृदय घात से उनकी मौत हुई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post