Jaunpur : साहब, नहर का पानी नहीं बन्द हुआ तो गेहूं व सरसो की फसल हो जायेंगी बर्बाद

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेडूवाना गांव के डीहवा पूरवा मे नहर का पानी ओवर फ्लो से लगभग 5 एकड़ खड़ी सरसों व गेहूं  की फसल बर्बाद हो रही है। नहर का पानी रोकने के लिए किसान विशाल सिंह शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यकाल पहुंचकर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार को पत्रक सौंप मदद की गुहार लगाई। किसान विशाल सिंह ने बताया कि नगर के समीप हमारा खेत है जिसमें सरसों व गेहूं की बुवाई की गई है। मौजूदा समय में नहर का पानी ओवरफ्लो होने से गेहूं व सरसो की फसल बर्बाद होने के कगार पर है जिसको लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर फोन कर अवगत कराया गया। दूसरे दिन फोन आया कि नहर का पानी बंद करा दिया गया है, मगर अभी तक पानी नहीं बंद किया गया है जिसके बाद तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुये मदद की गुहार लगयी गयी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post