Jaunpur : ​डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का जौनपुर आगमन 20 जनवरी को

जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ख्यातिलब्ध कैंसर चिकित्सक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया का जनपद आगमन आगामी 20 जनवरी दिन मंगलवार को हो रहा है। इस आशय की जानकारी अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। श्री पाण्डेय ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर अहिप, राबद सहित समस्त आयामों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैयारी सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर जुट गये हैं। वहीं राबद के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि डा. तोगड़िया जी के जनपद आगमन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्म रक्षा निधि है। श्री सिंह ने जनपद के हिन्दू विचारधारा के समस्त लोगों को उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post