Jaunpur : ​लायन्स क्लब जौनपुर एवं शंकरा आई हास्पिटल का निशुल्क नेत्र जांच शिविर 13 को

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन और आरजे शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद आपरेशन (लेन्स प्रत्यारोपण) शिविर 13 जनवरी मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर निकट कुत्तुपुर तिराहा में आयोजित है। संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने सभी से अनुरोध किया कि शिविर का लाभ उठायें और जरुरतमंदों को शिविर में भेजने की कृपा करें जिससे जरुरतमंद की आंखों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हो सकें। आंख आपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण एवं दवा किसी भी चीज का कोई भी पैसा नही लगेगा।
संयोजक सै. मो. मुस्तफा ने बताया कि मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण, आरजे शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी की चिकित्सा विशेषज्ञ टीम द्वारा किया जाएगा। रोगियों के भोजन, आवास और परिवहन की सुविधा निशुल्क रहेगी। उन्हें निशुल्क दवाइयां और चश्मे भी प्रदान किए जाएंगे। आपरेशन के बाद तीसरे दिन मरीज़ को इसी कैंप स्थल पर छोड़ दिया जायेगा। जरुरतमंद शिविर का लाभ उठा सकते हैं। ये शिविर हर माह के दूसरे मंगलवार को इसी स्थान लगता है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post