पंकज बिन्द @ तेजी बाजार, जौनपुर। आजादी आन्दोलन के गैर समझौतावादी धारा के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा और काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष आयोजन समिति की ओर से बाइक जुलूस व जनसभा का आयोजन हुआ। बाइक जुलूस की शुरुआत सिंगरामऊ से की गई जो कुशहां, बटाऊबीर, बदलापुर, कलिंजरा होते हुए तेजी बाजार तक पहुंची। दूसरा बाइक जुलूस सराय पड़री से शुरु करके गद्दोपुर, महराजगंज, लोहिंदा होते हुए तेजी बाजार तक गया। दोनों जूलूसों के पहुंचने के बाद तेजी बाजार में नेता जी की प्रतिमा के समक्ष जनसभा हुई। नेता जी की प्रतिमा पर सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण किया जहां वक्ताओं ने कहा कि आजादी आंदोलन में नेता जी का जीवन कठिन संघर्षों से भरा रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शुक्ल ने किया। कार्यक्रम को नवीन सिंह अध्यक्ष राष्ट्रवादी नौजवान सभा, प्रमेन्द्र सिंह, दिलीप खरवार, देवव्रत निषाद, आजाद सिंह, कृष्णा सिंह ने भी सम्बोधित किया। अंजली सरोज एवं जिमी गुप्ता ने क्रांतिकारी व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर इन्दु शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, अपूर्व दुबे, संतोष प्रजापति, मीता गुप्ता, पूनम प्रजापति, दिवाकर सिंह, जटाशंकर सिंह, नवीन गुप्ता, नवीन सिंह, शिवभवन सिंह, राज बहादुर विश्वकर्मा, राकेश निषाद, विनोद मौर्य, प्रवीण सिंह, विजय प्रकाश गुप्त, इदरीश, रहमान, देवव्रत निषाद, संजय सिंह, शमीम अहमद, नन्हकू राम, कुमकुम गुप्ता, पायल, दीक्षा खरवार, श्वेता विश्वकर्मा, एकता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर इन्दु शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, अपूर्व दुबे, संतोष प्रजापति, मीता गुप्ता, पूनम प्रजापति, दिवाकर सिंह, जटाशंकर सिंह, नवीन गुप्ता, नवीन सिंह, शिवभवन सिंह, राज बहादुर विश्वकर्मा, राकेश निषाद, विनोद मौर्य, प्रवीण सिंह, विजय प्रकाश गुप्त, इदरीश, रहमान, देवव्रत निषाद, संजय सिंह, शमीम अहमद, नन्हकू राम, कुमकुम गुप्ता, पायल, दीक्षा खरवार, श्वेता विश्वकर्मा, एकता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment