Jaunpur News : ​चाइनीज मांझा से शिक्षक की हुई मौत पर भड़का जनाक्रोश: श्रवण जायसवाल

जौनपुर। बीते 11 दिसम्बर को चाइनीज मांझा से गला कटने से शिक्षक की हुई मौत पर जनपदवासी आक्रोशित हो गये। इसी को लेकर लोक शक्ति उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में तमाम प्रबुद्ध जनों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जो जानलेवा हो चुकी है, को पूर्णतः बन्द किये जाने तथा इसकी खरीद व उपयोग करने वालों पर क्रिमिनल एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया।
जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में मौजूद उपजिलाधिकारी सदर न्यायिक ज्योत्सना सिंह को ज्ञापन सौंपते हुये व्यापारी नेता श्री जायसवाल ने कहा कि बीते 11 दिसम्बर को अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर लौट रहे 40 वर्षीय पिता संदीप तिवारी निवासी उमरपुर, हरिबंधनपुर थाना शहर कोतवाली की नगर के शास्त्री पुल पर की प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आ जाने से गर्दन कट गयी। यह देख मौके पर जुटे लोग जब अस्पताल ले गये तो उनकी मौत हो गयी।
श्री जायसवाल ने आगे कहा कि इस तरह की पहले भी कई घटनाएं व मौत हो चुकी हैं परन्तु जिला प्रशासन को प्रतिबंधित मांझा बेचने वाले व उपयोग करने वाले दिखायी नहीं देते जबकि धड़ल्ले से उक्त मांझे को बेचा जा रहा है जिसका उपयोग करने वाले भी कम नहीं हैं। खुफिया एजेंसियों को जानलेवा मांझा न दिखायी देता है और न ही पुलिस वालों। इसकी भी जांच कराये जाने की सख्त आवश्यकता है। आज पूरा जिला शोक में डूबा हुआ है। मृतक संदीप तिवारी के परिवार का भरण-पोषण अब कौन करेगा? वह पेशे से प्राइवेट शिक्षण संस्थान में शिक्षक थे।
व्यापारी नेता श्री जायसवाल ने मांग किया मृतक संदीप तिवारी के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाय। प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने व उपयोग करने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाय। पुलिस विभाग व खुफिया एजेंसियों द्वारा जांच अभियान चलाया जाय। पुलिस विभाग व मांझा विक्रेताओं के बीच निरन्तर संवाद स्थापित किया जाय। घटनास्थल के क्षेत्रीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश महासचिव अनवारूल हक, अवधेश श्रीवास्तव, अमर बहादुर सेठ, सुनील चौरसिया, सुशील दूबे, राजेश यादव, बबलू सोनकर, मनोज जायसवाल, शकील अहमद, जंग बहादुर यादव, अजय जायसवाल, अंसार अहमद, विजय मौर्य सहित तमाम व्यापारी एवं नगरवासी मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post