सौरभ सिंह @ सिकरारा, जौनपुर। समेकित शिक्षा के अन्तर्गत कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद में तीन दिवसीय विशेष शिक्षकों का मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय की देख—रेख में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर के रूप में सन्तोष मिश्रा और सुशील दीक्षित ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर जिला समन्वयक ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त सभी विशेष शिक्षक अपने विकास खण्डों में जाकर नोडल टीचर को 5 दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे जो दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण में सहायक होगा। इस अवसर पर सभी विकास खण्डों से दो—दो विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।
Jaunpur News : तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सम्पन्न
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment