Jaunpur News : ​डीएम ने करंजाकला ब्लाक का किया निरीक्षण

अजय विश्वकर्मा @ सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सत्यापन सूची से संबंधित कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सभी संबंधित कार्मिक कार्य करते हुए पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्देशित किया कि नियमानुसार विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी पाया कि विकास खण्ड में अभी कुछ कार्य अवशेष है। इस पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि शेष कार्य को शीघ्रता और प्राथमिकता पर शीघ्र पूर्ण करायें।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी मतदाता का नाम एक से अधिक ग्राम पंचायतों में नहीं होना चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के कड़े निर्देश भी दिये गये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post