जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों का एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम किया गया जिसमें जिले से 3 बस दिव्यांग बच्चों को लेकर बीएचयू, डीएलडब्लू, गौरीशंकर धाम, सतहरिया, ढोलक धाम के लिए रवाना हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शैक्षिक भ्रमण दिव्यांग बच्चों के लिए नई ऊर्जा भरने का काम करेगा। बच्चे कुछ नया देखेंगे एवं सीखेंगे।
इसी क्रम में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि जिले में 3 बस भ्रमण के लिए रवाना की गई है जिसमें दो बस बीएचयू, डीएलडब्लू के लिए और एक बस मछलीशहर से गौरीशकर धाम, सतहरिया औद्योगिक केन्द्र, ढोलक धाम मंदिर के लिए रवाना हुई जिसमें सभी ब्लाकों से बच्चे और उनके सहयोग के लिए विशेष शिक्षक शामिल रहे।इस दौरान डॉ पीडी तिवारी, सीमा सिंह, ज्योति सिंह, माधुरी देवी, संतोष मिश्रा, रंगनाथ दुबे, राजेश भारती, प्रमोद माली, संजय मिश्रा, अमर बहादुर पटेल, शक्ति सिंह, विजय सिंह, आनन्द यादव, विवेक सिंह, रुचि यादव प्रमोद दुबे, संदीप आदि विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment