चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रेहारी गांव में गुरुवार को मालवीय सेवा सदन प्रकल्प, नर सेवा नारायण सेवा के तहत निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर लगाया गया। आईएमएच बीएचयू के डॉ राजेश बंसल, डॉ. मोनिका बंसल, डॉ स्मृति सिंह, डॉ रॉबिन चौबे, डॉ ओंकार, डॉ रितेश, डॉ सौरभ, दिव्यांशु, हिमांशु, अंशु पाण्डेय, पुष्पराज विश्वकर्मा शिविर में पहुंचे मरीजों का दंत परीक्षण कर दवा वितरण किये। इस दौरान लगभग सैकड़ों मरीज शिविर में पहुंचकर दंत परीक्षण कराये।
इस बाबत डॉ रॉबिन चौबे ने बताया कि शिविर को लेकर लोगों में बढ़ती जागरुकता यह दर्शाती है कि दंत स्वास्थ्य के प्रति लोगों में समझ बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि समय रहते अपने दांतों की जांच अवश्य करायें, क्योंकि समय पर की गई जांच भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करती है। शिविर आयोजक संदीप चौबे पुत्र मुन्ना पंडित ने डॉक्टरों की टीम का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।Jaunpur News : दन्त स्वास्थ्य के प्रति लोगों में बढ़ रही समझ: रॉबिन
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment