Jaunpur News : ​सर्विस सेण्टर में शार्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का सामान राख

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित सर्विस सेंटर में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने आधा दर्जन बाइक, ई-रिक्शा और पुराने टायर समेत हजारों रुपये का सामान निगल लिया। सर्विस सेंटर मालिक को सोमवार सुबह घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महमूदपुर निवासी कमलेश मौर्य बाजार स्थित इस सर्विस सेंटर पर गाड़ियों की धुलाई व मरम्मत का काम करते हैं। रोजाना की तरह रविवार रात करीब 8 बजे उन्होंने तीन बाइक और तीन ई-रिक्शा अंदर खड़ी कर घर चले गए। रात के सन्नाटे में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी जो तेजी से फैल गई। सुबह पहुंचे मालिक ने देखा तो सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post