Jaunpur News : स्कूल रेडीनेस फेज-1 के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का बीएसए ने किया शुभारम्भ

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शिया इण्टर कालेज के सभागार में स्कूल रेडीनेस फेज-1 प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम दो बैचों में आयोजित होना है। प्रथम बैच के तहत मुफ्तीगंज, मुंगराबादशाहपुर, नगर क्षेत्र, रामनगर, रामपुर, शाहगंज, सिकरारा, सिरकोनी, सुतौना कला एवं सुजानगंज विकास खंडों के नोडल शिक्षण संकुल, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल हुईं।
उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये डा. पटेल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप परिषदीय विद्यालयों में बाल वाटिका स्तर से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शुरुआत की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। 15 दिसम्बर 2025 से 31 मार्च 2026 तक संचालित होने वाला यह फेज बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
उन्होंने कहा कि "इतिहास गवाह है कि जिस देश के नौनिहाल बचपन से ही शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ जाते हैं, उसे विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।" कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल कुमार ने मुख्य अतिथि का बुकें एवं अंगवस्त्र से सम्मान किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन डायट प्रवक्ता अमित कुमार, एसआरजी डॉ. कमलेश एवं अजय मौर्य ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post