Jaunpur News : ​0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलाएं: डा. मदन मोहन

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को स्थान सत्या निवास ऊर्दू बाज़ार में पोलियो बूथ शिविर आयोजित किया गया। जिसमे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डा. मदन मोहन वर्मा व डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया गया। इस बूथ पर लगभग 121 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मदन मोहन वर्मा ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है, फिर भी पड़ोसी देशों में पाए गए पोलियो के केसों को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमावर्ती देशों में हो रहे इन प्रकरणों से भारत देश में इसके प्रसार की आशंका है। इस स्थिति में विद्यमान चुनौती को देखते हुए नियमित टीकाकरण व पोलियो की खुराक ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को दो बूंद जिदंगी की पोलियो खुराक अवश्य पिलावें। सभी के सहयोग से भारतवर्ष में इस गंभीर बीमारी से सुरक्षा निश्चित हो सकेगी तथा एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण किये जाने का संकल्प साकार हो सकेगा। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। इसका उद्देश्य पोलियोमुक्त भारत के लक्ष्य को और मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि इस सुरक्षा चक्र को और मजबूत किये जाने की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर पल्स पोलियो अभियान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 दिसम्बर बूथ और 15 से 19 दिसम्बर 2025 तक टीमे घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी इसलिए सभी लोग इस अभियान में सहयोग प्रदान करें। संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 27 मार्च 2014 को भारत पोलियो मुक्त घोषित कर रखा है। जिसे बरकरार रखने के लिए हमारे प्रदेश व देश की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, आगंबाड़ी पूनम जायसवाल, ममता गुप्ता, आशा सपना साहू, कविता वर्मा, अनिल गुप्ता व सुपरवाइजर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post