Jaunpur News : विवादित टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी को बर्खास्त किया जाय: रत्नाकर

जफराबाद, जौनपुर। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी सन्तोष वर्मा द्वारा विगत दिनों दिये गये विवादित बयान के बाद उनको बर्खास्त करके उन पर मुकदमा दर्ज करें। यह बातें गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के जिलाध्यक्ष रत्नाकर चौबे ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा जायसवाल को सौंपने के बाद कहा।
श्री चौबे ने आगे कहा कि उक्त अधिकारी की बातों से सामाजिक व धार्मिक संघटनों में आक्रोश है। ऐसे लोग लोग किसी भी पद पर पहुंच जायं, इनकी सोच नहीं बदलेगी। उनकी टिप्पणी महिलाओं के लिये अमर्यादित है। साथ ही समाज को बांटने का सीधा प्रसारण है। उक्त अधिकारी के ऊपर सख्त कार्यवाही होगी तब इसका संदेश इस तरह के अधिकारियों तक जायेगा जिससे भविष्य में कोई भी अधिकारी इस तरह की भाषा का प्रयोग न कर सके।
ज्ञापन देने वालों में कृष्ण चन्द्र दूबे, धर्मदत्त उपाध्याय, दीपक पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, कुशल उपाध्याय, अजय त्रिपाठी, अवध नारायण तिवारी, अनिल मिश्र, राजेश दुबे, बेचन मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post