Jaunpur News : ​छात्रा आयशा असद बनी एक दिन की महिला थानेदार

जौनपुर। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत शनिवार को सेंट जॉन स्कूल सिद्दीकपुर की कक्षा 12वीं की छात्रा आयशा असद को एक दिन के लिए महिला थाने की एसओ बनाया गया। छात्रा आयशा ने महिला थाने का चार्ज संभालते ही आये हुए महिला सम्बंधित फरियादी की शिकायत सुनते हुये महिला थाने पर मौजूद उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार को जांच कर उचित कार्यवाही का निर्देश दिया।
महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत छात्रा आयशा असद ने महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी के साथ पुलिस के जीप में बैठकर महिला थाने में आई शिकायतों को सुना। इसमें एक शिकायत उपासना पुत्री शंकर निवासी जमैथा थाना जफराबाद व दूसरी शिकायत प्रीती यादव पुत्री उमाशंकर निवासी मंगरी थाना बरसठी के प्राप्त प्रार्थना पत्र को सुनते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ हीउचित कार्यवाही के लिए निर्देश दिया। एक दिन की महिला थाना प्रभारी बनी आयशा ने महिला थाने का निरीक्षण करते हुए कार्यालय, हवालात, मालखाना, आगंतुक रजिस्टर की भी स्थिति को देखा। थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क और सीसीटीएनएस क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी लिया।
इस दौरान मौजूद महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी ने अपने महिला पुलिस टीम के साथ एक दिन थाना प्रभारी को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत भी किया। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामा तिवारी, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, महिला हेड कांस्टेबल सुमन, नीलम मिश्र, पूनम भारद्वाज आदि मौजूद रहीं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post