Jaunpur News : सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्रीराम विवाह पर हुआ हवन-पूजन

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम विवाह एवं धनुष यज्ञ पर बाबा बलराम दास मंदिर पर धूमधाम से हवन-पूजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन गांव की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना को समर्पित रहा। आयोजन की अध्यक्षता हनुमान प्रसाद गौड़ ने किया। राजेन्द्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ एवं पूजन सम्पन्न कराया। ग्रामवासियों ने पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ आहुति अर्पित किया। अध्यक्ष ने बताया कि गांव की उन्नति, सुख-समृद्धि और शांति बनाये रखने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुये हर वर्ष बाबा बलराम दास मंदिर पर इसी दिन हवन-पूजन किया जाता है। इस अवसर पर नामवर सिंह, उमाशंकर श्रीवास्तव, कुंवर बहादुर यादव, विजय प्रताप सिंह, राम सामुझ कन्नौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post