Jaunpur News : ​डीएम ने राजेपुर त्रिमुहानी पर स्नान व मेला स्थल की तैयारियों का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत राजेपुर स्थित त्रिमुहानी पर स्नान एवं मेला स्थल की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि घाटों की पूरी साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ तत्काल प्रकाश व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए घाटों पर सुरक्षा जाली लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आपदामित्रों और गोताखोरों को भी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अतः सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं जिससे श्रद्धालुओं को कोई दर्शन-पूजन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी केराकत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post