Jaunpur News : ​गोमती नदी में तैरता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बलुआ घाट के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे गुजर रहे मछुआरों ने गोमती नदी में उतराया हुआ अधेड़ का शव देखकर हसप्रद रह गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी के बाहर निकलवाकर शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष आंकी गई है। मृतक के शरीर पर मैरून रंग का शर्ट और काले रंग की जीन्स पैंट था। शव कई जगह से गल चुका था। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव करीब 15-20 दिन पुराना लग रहा है। शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post