Jaunpur News : ​चेयरमैन संजय जायसवाल ने पुरजियाई वार्ड का किया निरीक्षण

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गुरूवार को स्थानीय क्षेत्र के पुरजियाई वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि पिछले 50 वर्षों से वार्ड के अधिकांश हिस्सों में न इंटरलॉकिंग सड़क बिछाई गई और न ही पक्की नालियों का निर्माण हुआ है। यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि नगर पंचायत की सीमा में आने के बावजूद इस क्षेत्र पर अब तक अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया जबकि नगर के कुछ अन्य वार्डों में पहले से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का भी पुनः निर्माण कराया गया है।निरीक्षण के दौरान पुरजियाई वार्ड के सभासद गुलाब जी, उमराना वार्ड के सभासद सुजीत गुप्ता सहित वार्ड के तमाम नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर चेयरमैन श्री जायसवाल ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिया जा चुका है कि इस वार्ड में शीघ्र ही आवश्यक विकास कार्यों की योजना तैयार करके प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारंभ किया जाय।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post