Jaunpur News : ​फुरकानिया हाई सेकेंडरी स्कूल में मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित फुरकानिया हाई सेकेंडरी स्कूल, मनेछा में मिशन शक्ति टीम द्वारा छात्राओं को सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में टीम प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र नाथ तिवारी, महिला हेड कांस्टेबल रीना राव तथा महिला कांस्टेबल सुमन सिंह ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 एवं 108 की उपयोगिता बताई और कहा कि किसी भी आपात स्थिति या उत्पीड़न की घटना में इन नम्बरों पर तुरंत संपर्क करें। टीम ने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों की रक्षा करने तथा समाज में निडर होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। शिक्षकों ने मिशन शक्ति टीम के इस जागरूकता प्रयास की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित किए जाने की आवश्यकता बताई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post