Jaunpur News : ​बयालसी पीजी कालेज के गेट पर हुआ विरोध प्रदर्शन

जलालपुर, जौनपुर। नेशनल हाईवे पर स्थित बयालसी महाविद्यालय के गेट पर रविवार को बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ प्रबंध तंत्र की बैठक के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के संयोजक आमोद सिंह ने कहा कि प्रबंध तंत्र ने लगभग 6 करोड़  रुपए का गमन किया है। इस सम्बन्ध में प्रबंधक के ऊपर धारा 57 की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसके बावजूद पूर्व प्रबन्धक ने नई प्रबंध समिति का गठन कर कालेज के कर्मचारियों का वेतन छह माह से रोक रखा है। हमारी मांग है कि एकल संचालन लागू किया जाय, ताकि कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन मिल सके।और शासन, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से मांग है कि प्रबंध समिति को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करके महाविद्यालय का गमन किया गया धन कालेज को वापस कराया जाय।
प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने बताया कि दो नवंबर को साढ़े नौ बजे प्रबंध समिति के बैठक कालेज में होने की सूचना मुझे मिली थी। इस सूचना पर सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ नौ बजे से कालेज में मौजूद रही। यह भी कहा कि गेट पर कालेज के एक कर्मचारी को बैठा दिया है जिससे प्रबन्ध समिति के अनुमोदित 13 सदस्य ही कालेज में प्रवेश कर सके। प्रबन्ध समिति के सदस्यों की एक सूची उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद को भी सुरक्षा की दृष्टि से दिया गया है जिससे फालतू लोग कालेज में प्रवेश न कर सके।
प्रबंध समिति का कोई भी सदस्य या पदाधिकारी जब 11 बजे तक कालेज में नहीं पहुंचा तो गेट पर भारी भीड़ के दृष्टिगत और अवकाश का दिन होने के कारण सभी कर्मचारियों के साथ गेट बंद कर चली गई। प्राचार्या डा अलकेश्वरी सिंह ने कुलपति को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि भविष्य में अवकाश के दिन प्रबंध समिति को बैठक करने की अनुमति न प्रदान किया जाय।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post