Jaunpur News : ​जनपद स्तरीय न्यायालय में जौनपुर ने मारी बाजी

जौनपुर। गत माह की तरह पुनः अक्टूबर माह में भी जनपद जौनपुर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के मार्गदर्शन और सभी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से पांच राजस्व न्यायालय ने बोर्ड के निर्धारित मानक निस्तारण से अधिक मामलों का निस्तारण किया है। जनपदीय न्यायालय में राजस्व मामलों में जौनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं अपर जिलाधिकारी भू राजस्व निर्धारित मानक के 50 के सापेक्ष कुल 184 वादों का निस्तारण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। व्यक्तिगत श्रेणी में विगत माह की तरह ही इस माह भी अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय कुमार अंबष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारियों की श्रेणी में जिलाधिकारी जौनपुर डा. दिनेश चंद्र सिंह ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जनपद जौनपुर के 3 अधिकारी विगत कई माह से लगातार स्थान प्राप्त कर रहे है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से एडीएम भू राजस्व व तहसील के स्टाफ ने मिलकर पुष्प गुच्छ देकर बधाई भी दिया। एडीएम भू राजस्व अजय कुमार अम्बष्ठ ने बताया कि यह रैंक राजस्व विभाग के सभी स्टाफ के सहयोग से संभव हुआ है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post