Jaunpur News : शाहगंज विधायक ने रामभक्तों का किया स्वागत

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन के लिए निकले राम भक्तों का शाहगंज स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर स्वयं उन्हें परोसा। विधायक ने सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके मंगलमय यात्रा की कामना कीं।
विधायक श्री सिंह ने भोजन के साथ ही सभी राम भक्तों को फलहार व उपहार स्वरूप फल भी प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। अयोध्या में धर्म ध्वज फहराने के साक्षी बनने जा रहे राम भक्तों की सेवा करना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है।
विधायक ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का शुभ अवसर देश के हर नागरिक के लिए आनंद और गर्व का विषय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कार्य संभव हुआ है। रामलला के दरबार में जाकर सभी भक्त देश और समाज की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे।
इस अवसर पर हनुमान प्रसाद अग्रहरी, धीरज पाटिल, रूपेश जायसवाल, चंचल जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। श्रद्धालुओं ने विधायक के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post