Jaunpur News : ​अभाविप के जौनपुर नगर इकाई का हुआ पुनर्गठन

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जौनपुर नगर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ईकाई का पुनर्गठन तिलकधारी महाविद्यालय परिसर में बैठक कर किया जिसमें प्रो. हरिओम त्रिपाठी समाजशास्त्र टीडीपीजी कॉलेज को नगर अध्यक्ष और सचिन सिंह को इकाई मंत्री का दायित्व दिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो. अजय दूबे, पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र प्रताप, शिक्षक संघ महामंत्री शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे। तहसील प्रमुख बलवंत सिंह तहसील, हर्षवर्धन चौरसिया को तहसील संयोजक का दायित्व दिया गया। संगठन के कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो. अजय दुबे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो विद्यार्थियों में राष्ट जागरण की भावना जागृत करता है। संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र प्रताप ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में विद्यार्थियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। नगर अध्यक्ष प्रो. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे। कार्यक्रम का संचालन तहसील प्रमुख डॉ. बलवंत सिंह ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post