शाहगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याएँ आज आम होती जा रही है, जिनका समय रहते उपचार और परामर्श बेहद आवश्यक है। विशेषज्ञों ने मानसिक रोगों के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे सीएचसी अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराना है। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सही समय पर उपचार और परामर्श से वे पूरी तरह सामान्य जीवन जी सकते हैं।
Jaunpur News : शाहगंज सीएचसी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment