Jaunpur News : ​राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों संग की बैठक

जौनपुर। अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त) उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डॉ0 बबीता सिंह चौहान ने विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक से महिला उत्पीड़न संबंधी प्राप्त शिकायतों, महिला उत्पीड़न रोकने को लेकर की जा रही कार्यवाही आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर चौपाल लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जाय।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि निराश्रित महिलाओं को पेंशन, बाल स्वराज योजना, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना सहित अन्य योजनाओं से पात्रों को आच्छादित किया जा रहा है। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी से छात्रवृत्ति योजना, सामूहिक विवाह, पेंशन योजना, अभ्युदय योजना आदि के संबंध में जानकारी ली गई। बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा में डीबीटी योजना, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालयों की स्थिति, निःशुल्क यूनिफार्म, जीवन कौशल विकास योजना, शौचालयों की स्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली गई।
इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी से मातृ वंदन योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से संबंधित योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी ली गई। उपायुक्त एनआरएलएम से महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का निर्देश दिया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मातृ वंदन योजना, ग्राम परिवार पोषण दिवस, आयुष्मान कार्ड आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए चौपाल लगाकर पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारीगण से कहा कि वंचितों को लाभ दिलाने का माध्यम आप हैं, इसलिए आप अपने दायित्व का निर्वहन करे तथा सभी वंचित पात्र और असहायों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करे। इसके पश्चात उन्होंने महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई की। इस दौरान करीब 12 प्रकरण अध्यक्ष जी के समक्ष आए जिसका जनसुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सदस्य राज्य महिला आयोग गीता बिन्द, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post