Jaunpur News : ​आलू बीज की विक्रय दरे निर्धारित

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रजातिवार आलू बीज विक्रय की दर निर्धारित की गयी है, जिसका विवरण निम्नवत है। बीज प्रजाति (कु0) आधारित प्रथम रुपये 3715, आधारित द्वितीय रुपये 3510, ओवर साइज (आ0प्र0) रुपये 2840, ओवर साइज (आ0द्वि0) रुपये 2785 दर (रू0/कु0 में है। सफेद एवं लाल आलू की प्रजातियों की विक्रय दर एक समान है।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने बताया कि कुल 300 कुन्तल आलू बीज आवंटन का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है। आलू बीज वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक कृषक विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय से या प्रभारी 4401/ दूरभाष नम्बर 8009664663 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post