जौनपुर। संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की हुई मौत को लेकर मृतका के मायके वालों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुये कहा कि दहेज को लेकर ससुराल वालों ने हत्या कर दिया है। इस पर आश्वासन मिला कि जांचोपरान्त सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। पीड़ित ओम प्रकाश गुप्ता के अनुसार वह समीपवर्ती जनपद भदोही के कंसापुर गांव के निवासी हैं जिन्होंने अपनी पुत्री चांदनी की शादी धीरज गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी जमालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर के साथ वर्ष 2016 में की थी। शादी के बाद से ही 5 लाख दहेज की मांग को लेकर मेरी पुत्री को आये दिन प्रताड़ित किया जाने लगा जिसकी शिकायत कई बार मुझसे भी की गयी थी। इतना ही नहीं, पंचायत करके नगदी एवं आनलाइन रूपये भी दिये गये लेकिन प्रताड़ना बन्द नहीं हुआ। फिलहाल बीते 20 अक्टूबर को पुत्री के पति, सास, ससुर, दो जेठ व जेठानी ने मिलकर हत्या कर दिया। इसकी शिकायत हल्का पुलिस को दी गयी लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। फिलहाल हताश व निराश होकर पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंचे मृतका के पिता ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मेरी पुत्री के हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
Jaunpur News : मृतका के पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment