Jaunpur News : ​रन्नो विद्यालय के बच्चों ने मनायी इको फ्रेंडली दीवाली

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय रन्नो में रविवार को बच्चों ने ईको फ्रेंडली दीवाली मनाकर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी निष्ठा प्रदर्शित किया। बच्चों ने फूलों और पत्तियों से सुंदर रंगोली बनाते हुए साथ ही पटाखे न फोड़ने का संकल्प लेते हुए दीप प्रज्वलित करके एकता और भाईचारे के साथ प्रकाश पर्व को उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार दीवाली की समस्त तैयारियां बच्चों ने की हैं। इस बार गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप में बच्चों को क्राफ्ट और कलरिंग सिखाने का फायदा यह हुआ कि बच्चों ने रविवार को भी दिवाली मनाया। बच्चों ने कलर करना, फूल चुनना, रंगोली बनाने की तैयारी किया। एक शिक्षक के रूप में व्यक्तित्व निर्माण की मेरी कोशिशें सफल होने के साथ उन्हें प्रस्फुटित और फलीभूत होते हुए देखना अच्छा लगा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ रसोइया भी मौजूद थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post