Jaunpur News : ​शराब पिलाकर पति से जबरन जमीन बिकवाने का प्रयास

जौनपुर। नगर के पचहटियां निवासी किशुना देवी उर्फ कृष्णा देवी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके पति शिव उजागिर पुत्र फेरारी जो दर्ज खातेदार हैं, मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और शराब का अत्यधिक सेवन कर रहे हैं। इसी स्थिति का लाभ उठाते हुये गांव का एक व्यक्ति उनकी जमीन अपने नाम कराने की साजिश रच रहा है।
प्रार्थिनी के अनुसार उसका पति वर्तमान में लगभग 65 वर्ष का है जो विगत कुछ समय से मानसिक रूप से असंतुलित है। इसी बीच गांव का ही एक व्यक्ति जो लाइन बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर और गुंडा एक्ट सहित कई गम्भीर मामलों में वांछित भी बताया गया, द्वारा लगातार उसके पति को शराब पिलायी जा रही है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने खुले तौर पर कहा है कि वह शिव उजागीर के नाम की जमीन अपने नाम बैनामा करा लेगा।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति द्वारा उसे और उसके परिवार को जानमाल की धमकी दी जा रही है। आशंका है कि दबाव और नशे की हालत में उसके पति से किसी भी समय विक्रय विलेख करायी जा सकती है। महिला ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि यदि किसी भी परिस्थिति में उसके पति को विक्रय विलेख निष्पादन हेतु ले जाया जाता है तो पहले उनका मानसिक परीक्षण किसी सरकारी चिकित्सक से कराया जाय। साथ ही दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। पीड़िता ने निष्पक्ष जांच करते हुये परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post