Jaunpur News : तुलसी सब कहं जो भलो सुजन सराहिय सोइ: यजुवेन्द्र

सुइथाकला, जौनपुर। हर मनुष्य अपने खुद के लिये तो भला या अच्छा होता है, लौकिक जगत में लोग अपने स्वार्थ में लगे रहते हैं लेकिन दूसरों के लिये भला या अच्छे लोग बहुत कम होते हैं। जो लोग सभी के लिए भला सोचते और कार्य करते हैं, वही सच्चे सज्जन माने जाते हैं और उन्हीं की दूसरों द्वारा सराहना होती है। उक्त सारगर्भित बातें प्रकाश पर्व दीपावली पर स्थानीय थाना परिसर में आयोजित औपचारिक भेंट के दौरान थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने पत्रकारों के बीच कही।
साथ ही आगे कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की इन पंक्तियों में मानव जीवन दर्शन समाहित है। हर व्यक्ति को सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए। जीवन में सकारात्मक सोच एक मानसिक और भावनात्मक दृष्टिकोण है जो व्यक्ति को नकारात्मकता से ऊपर उठाकर, आशा और सफलता की ओर अग्रसर करता है। यह जीवन में अधिक स्पष्टता, संतुलन और खुशहाली लाने में सहायक सिद्ध होती है। इस दौरान पत्रकार डॉ. प्रदीप दूबे ने थानाध्यक्ष के सम्मान में स्वरचित कविता वाणी तो एक ईश्वर वरदान है सुनाकर उन्हें दीपावली की बधाई दिया। थानाध्यक्ष ने उपस्थित पत्रकारों को दीपावली की बधाई देते हुये सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, कार्यालय सहायक राधेश्याम, कांस्टेबल अंकित राय, पवन पाल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post