Jaunpur News : ​डरने की बजाय जागरूक करना है महत्वपूर्ण: प्रभारी निरीक्षक

केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे हैं। मिशन शक्ति पेज अभियान के तहत गुरुवार को सिहौली गांव में स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम करके छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश व प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह की देख—रेख में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा, कानून की जानकारी, साइबर अपराधों से सुरक्षा और महिला हेल्पलाइन सेवाओं के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल अंतिम शर्मा ने पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102 व 108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी।
साथ ही छात्राओं को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर लड़की में अपार शक्ति होती है जिसे पहचानने और सही दिशा में उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि डरने की बजाय जागरूक करना महत्वपूर्ण है।
अन्त में कालेज के प्रबंधक प्रवीण सिंह ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की उम्मीद जताई, ताकि छात्राएं अपने अधिकारों के प्रति सजक और सशक्त बन सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारिकानाथ यादव, उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह, एंटी रोमियो प्रभारी बब्बन सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, संजय यादव, रणजीत सिंह, अनुपमा सिंह सहित कॉलेज परिवार से नीरज सिंह, रमेश सिंह, मनोज सिंह, हरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post