नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के बरपुर गांव में मंगलवार को लगातार 44वां वर्ष गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाया गया। यज्ञ हवन, पूजन, प्रसाद पश्चात शाम को भव्य मेले का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा कि प्रभु श्रीराम एवं श्रीकृष्ण आसुरी शक्तियों के समूल विनाश के लिए धरा पर जन्म लिया था। धर्मग्रन्थों के अनुसार जब-जब धरा पर आसुरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ा है। किसी न किसी रूप में देवताओं ने पहुँच उनका वध किया है। अन्याय के खिलाफ अपनो का भी साथ छोड़ देने की सीख देने वाले श्रीकृष्ण जीवन जीने की सीख दी है।
पूजा की महत्ता बताते हुए विधायक ने कहा कि मूसलाधार बारिश से बचाव के लिए श्रीकृष्ण ने लोगों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को उंगली से उठा लिया। आस्था मन व हृदय से होती है। इसके पहले गोवर्धन पूजन पश्चात अखिलेश उपाध्याय के सानिध्य में पहुँचे विद्वानों ने विधि-विधान से गाय माता व भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करवाकर विधि विधान से यज्ञ हवन एवं प्रसाद वितरण कराया।इस अवसर पर शशिकांत यादव, सुरेश यादव, विकास यादव, डॉ. रामयश यादव, डॉ. जनार्दन यादव, रामधारी पाल, संघर्ष यादव, रामजीत यादव, बच्चा यादव, रामानंद यादव, सुरेश नेता, लालगंज यादव, आलोक यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक बीडीसी विजयनाथ यादव व शिक्षक अखिलेश यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।
Post a Comment