Jaunpur News : ​पालन-पोषण करने वाले बूढ़े मां-बाप का साथ छोड़ना शर्मनाक: प्रो. वन्दना

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध  दिवस पर सैयद अलीपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात करते हुये उन्हें फल, मिष्ठान एवं खाद्य सामग्री वितरित किया। इस दौरान बुजुर्गों की स्थिति देखकर कुलपति भावुक हो उठीं जिन्होंने कहा कि जो माता-पिता अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए जीवन भर संघर्ष करते हैं, उन्हें बुढ़ापे में बेसहारा छोड़ देना अत्यन्त शर्मनाक और निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर पैरों पर खड़ा करते हैं लेकिन जब उन्हें सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वही बच्चे उन्हें छोड़ देते हैं। यह न केवल गलत है, बल्कि क्षमा के योग्य भी नहीं है। इस दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह के संयोजन में 'वृद्ध सम्मान कार्यक्रम' का आयोजन हुआ। कुलपति ने वृद्धजनों को माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुये हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह और उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह ने भी वृद्धों को खाद्य सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर पूविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, प्रो. राकेश यादव, समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. ममता सिंह, डॉ. अमित सिंह, चंदन कुमार, सत्यम सुंदरम मौर्य, रवि चौबे, अंशुमान, राजन पांडेय, सुजीत प्रजापति, सागर कनौजिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निलेश सिंह ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post