Jaunpur News : ​राष्ट्रवादी नौजवान सभा के सदस्यों ने की घाटों की सफाई

जौनपुर। छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रविवार की सुबह राष्ट्रवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने संगठन के संस्थापक/पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निर्देश पर विभिन्न घाटों की साफ-सफाई अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर घाटों से कचरे और पूजा-पाठ के अवशेषों को हटाया।
इस मौके पर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और संवेदना की भावना को जीवित रखना है। जरूरतमन्दों की मदद, असाध्य रोगियों के इलाज, और युवाओं के स्वास्थ्य एवं एकता को बनाए रखने के लिए समय-समय पर विभिन्न सामाजिक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
जिलाध्यक्ष रतनदीप शर्मा ने कहा कि संगठन प्रदेश भर में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर गरीब और अस्वस्थ लोगों के इलाज की व्यवस्था करता है। वहीं प्रमोद शुक्ला ने कहा कि आकस्मिक दुर्घटनाओं या प्राकृतिक आपदाओं में संगठन के सदस्य पीड़ित परिवारों की तत्काल सहायता कर उनके सम्बल बनते हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी नौजवान सभा समय-समय पर पेड़-पौधों का रोपण, नदियों-तालाबों की सफाई, बुजुर्गों की सेवा, छात्र-छात्राओं की मदद, नशा उन्मूलन जैसे सामाजिक कार्य करती है। संगठन का उद्देश्य संविधान की भावना के अनुरूप राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांझी विरासत को सुरक्षित रखना है। इस अवसर पर राणा सिंह, अनुभव मिश्रा, भोला सिंह, रमेश बिन्द, इब्राहिम ख़ान, दुर्गेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post