Jaunpur News : ​पथ संचलन के साथ ही स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रामनगर भड़सरा में विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन किया जिसके उपरांत स्वयंसेवकों ने पथ संचलन भी किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रजनीश जी जिला कार्यवाह जौनपुर ने बताया कि विजयादशमी उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं। आज ही के दिन भगवान श्रीराम चन्द्र ने समाज के सभी वंचित लोगों का संगठन करके आतंक के पर्याय रावण का अंत किया था। सन् 1925 को विजयादशमी के ही दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। डा. केशव बलीराम हेडगेवार ने अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर संघ प्रारम्भ किया था। संघ ने अपने 100 वर्षों की यात्रा में बहुत से उतार-चढ़ाव देखा। 3 बार प्रतिबन्ध लगा लेकिन अपने ध्येय से नहीं हटा। नागपुर से प्रारम्भ हुआ संघ आज पूरे देश के प्रत्येक मंडल एवं बस्ती में पहुंच चुका है। इसमें 4-5 पीढ़ियां गल गयीं। संघ शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन समाज के बीच ले जा रहा है जिसमें पहला सामाजिक समरसता, दूसरा परिवार प्रबोधन, तीसरा पर्यावरण, चौथा स्व का जागरण और पांचवां नागरिक कर्तव्य है। यह 5 विषय घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहा है। इस अवसर पर डॉ राजीव जी, अजय जी, सतेन्द्र जी, अरुण जी, नगर प्रचारक मंगलेश्वम जी सहित तमाम स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post