Jaunpur News : ​छत के रास्ते घर में घुसा किशोर धराया

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में बीती रात एक किशोर छत के रास्ते घर में घुस गया। घर वालों की आहट पाकर नींद खुली तो परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। इसके बाद परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई की और बाद में मोहल्ले वालों की मौजूदगी में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामला शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ले में रहने वाले परिवार के लोग जब घर के अंदर सो रहे थे तभी अचानक छत पर आवाज सुनाई दी। संदेह होने पर परिजनों ने छत पर जाकर देखा तो एक किशोर घर के अन्दर उतरने का प्रयास कर रहा था। पकड़ लिए जाने पर वह भागने की कोशिश करने लगा किंतु परिजनों ने और आस-पड़ोस के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में अपना नाम शुभम प्रजापति बताया। सूचना मिलते ही खेतासराय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और किशोर को अपने साथ थाने ले आई। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। परिवार की ओर से थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया शुभम प्रजापति पुत्र उदयराज प्रजापति निवासी कस्बा गोला बाजार के अलावा एंटी रोमियों के तहत अकरम पुत्र मोहम्मद खालिद निवासी मानी कलां, मनीष प्रजापति पुत्र अशोक प्रजापति निवासी ग्यासपुर नोनारी दबोच लिया गया। तीनों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए चालान भेज दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post