Jaunpur News : ​एसपी ने सत्य, अहिंसा और देशसेवा की दिलाई शपथ

पुलिस लाइन में मनाई गई गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती राष्ट्रीय पर्व के रूप में गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा दोनों महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्य, अहिंसा तथा देशसेवा की शपथ दिलाई गई।
एसपी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन, संघर्ष एवं मूल्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे इन महान नेताओं ने अपने सिद्धांतों व कर्मों से देश को एक नई दिशा दी। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इन महापुरुषों के आदर्शों पर चलने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। अंत में पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र वितरित किए गए। इस अवसर पर पुलिस लाइन एवं विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी एवं प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे।
इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर माल्यार्पण कर पुलिस कर्मियों को सत्य एवं अहिंसा की भावना के साथ कर्तव्यों के निर्वहन करने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में पुलिस ऑफिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post