Jaunpur News : ​ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी को हाईकोर्ट से जमानत

खेतासराय, जौनपुर। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी को शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। फैसले की जानकारी मिलते ही समर्थकों ने मिठाइयां बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी और आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया। आपको बता दें कि विजय सिंह विद्यार्थी को करीब 3 माह पूर्व जिला एवं सत्र न्यायालय से सज़ा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने शुक्रवार को उन्हें राहत देते हुए जमानत प्रदान कर दी।
हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद उनके समर्थकों और राजनीतिक गुट में उत्साह का माहौल है। कई लोगों ने इसे "सत्य की जीत" करार दिया। वहीं, उनके करीबी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह फैसला न्याय पर जनता के विश्वास को और मज़बूत करता है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विजय सिंह विद्यार्थी जल्द ही अपने क्षेत्र में वापसी कर जनसम्पर्क अभियान फिर से शुरू करेंगे। योगेश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज सिंह, ढेभा यादव, उमेश कुमार सिंह उर्फ बाबा सिंह, अज़ीम सिद्दीकी,विजय कश्यप, हरि श्याम वर्मा, रिंकू सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि लोगों ने खुशी जाहिर की।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post