Jaunpur News : ​संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

दिव्यांग का तत्काल बनवाया गया आधार कार्ड, पेंशन, सहित अन्य योजनाओं से किया गया आच्छादित
संवेदनशील प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश
मड़ियाहूं, जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहू के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष रीना चौहान निवासी केड़वारी थाना मड़ियाहॅू  द्वारा आपसी जमीनी विवाद के सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र, मुन्ना निवासी बारीगांव मड़ियाहॅू द्वारा पुश्तैनी जमीन कब्जा संबंधी प्रकरण, धनिया देवी निवासी गोपालापुर मड़ियाहॅू द्वारा उनके हिस्से की जमीन पर विपक्षी द्वारा अवैध रूप से रास्ता अवरुद्ध किए जाने, संतोष कुमार निवासी धनुहॉ रामपुर मड़ियाहॅू द्वारा भूमि संबंधी विवाद के प्रकरण सहित अन्य प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसपर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, पुलिस एवं राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये और निस्तारण करने के उपरान्त शिकायतकर्ता से बात अवश्य कर ले। इस अवसर पर कुल 142 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष फरियादी दिव्यांग नवीन कुमार द्वारा आधार कार्ड बनने में आ रही समस्या के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसपर उन्होंने संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल जिला दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि आधार कार्ड बनवाने के साथ ही इनको विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने की कार्यवाही करें, इसके साथ ही पात्रता की जांच करते हुए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिसके क्रम में आज मात्र 02 घंटे में ही आधार कार्ड बनवाने के साथ ही व्हीलचेयर प्रदान करते हुए पेंशन सहित अन्य लाभों से उन्हें आच्छादित किया गया,  तथा अंगवस्त्रम प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा धनतेरस के पावन पर्व पर मुसहर बस्ती के लोगों को जमीन पट्टा आवंटन की स्वीकृति का प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी को अपने देश और प्रदेश को विकसित बनाने में समर्थ पोर्टल पर अपने सकारात्मक सुझाव देने की भी अपील की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post