Jaunpur News : ​शक्ति जायसवाल को फार्मेसी में मिली पीएचडी की उपाधि

सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान से शक्ति जायसवाल को पीएच.डी (Doctor of Philosophy) की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपने शोध कार्य का विषय "Design, Formulation, Development and Evaluation of Some Drugs of Natural and Synthetic Origin to Treat Peptic Ulcer" पर शोध कार्य पूरा किया है। यह शोध कार्य उन्होंने अपने शोध मार्गदर्शक डाॅ. झांसी मिश्रा के निर्देशन में संपन्न किया। उनके इस उत्कृष्ट शोध कार्य की सराहना विशेषज्ञों द्वारा की गयी। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति, फार्मेसी संस्थान के निदेशक सहित शिक्षकों ने श्री जायसवाल बधाई को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post