Jaunpur News : ​शिवम यादव का उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम में हुआ चयन

केराकत, जौनपुर। शिवम यादव पुत्र प्रेम नारायण यादव (राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं कोच) केराकत का चयन प्रदेशीय फुटबॉल प्रतियोगिता जो गाज़ीपुर में आयोजित की गई, में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन अंडर-19 राष्ट्रीय विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु किया गया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू कश्मीर श्रीनगर में किया जाना है। बता दें कि शिवम वर्तमान में स्पोर्ट्स हॉस्टल बस्ती में हैं। केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के खिलाड़ी भी हैं।
शुभम के चयन से केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के अध्यक्ष राजेश साहू उर्फ राजू साहू, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, संतराम निषाद, कयाम खान, नवनीत यादव, मनीष सोनकर, रामा यादव, पारसनाथ, वीरू यादव, पप्पू यादव, रामकुमार यादव, सुनील यादव, मास्टर सूरज प्रजापति, डा. प्रमोद यादव, मनीष निषाद, रुपेश शर्मा सहित एकेडमी के समस्त सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने उक्त चयन पर बधाई दिया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है। बता दें कि केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा ही खिलाड़ियों को तरासने व आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post