जफराबाद, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरदीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर लाइन बाजार पुलिस ने एक व्यजत क ऊपर 7 लाख रूपये के धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दिया है। उक्त गांव निवासी अविशेष मिश्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बलिया जनपद के दशरथ मिश्रा का छापरा गांव निवासी रजत कुमार के उसके अच्छे सम्बन्ध थे। रजत ने अविशेष को बोला कि उसकी आबकारी विभाग में अच्छी पकड़ है। वह चाहे तो साझे में एक दुकान अविशेष के नाम से आंवटित करा सकता है। अविशेष ने जब दुकान के आंवटन का खर्चा पूछा तो रजत ने उसे कुल खर्चा 27.83 लाख रूपये बताया।
अविशेष ने चौथाई हिस्सेदारी के हिसाब से 6 लाख 95 हजार कुल तीन किस्तों में रजत को नगदी सहित उसके बैंक में ट्रान्सफर कर दिये। रजत ने बताया कि हर 4 माह पर दुकान का हिसाब होगा। अगस्त 2025 में जब अविशेष ने दुकान में हुए फायदे के हिसाब की मांग की तो रजत मुकर गया। अब अविशेष को डर सा लगने लगा। वह आंवटित दुकान के बताये गये पते पर जब पूछताछ के लिये गया तो पता चला कि वह दुकान तो किसी वन्दना मिश्रा के नाम से आवंटित थी।
अब अविशेष को अपनी ठगी का एहसास हो चुका था। उसने रजत से अपने दिये हुये पैसी की मांग की तो वह गाली गजौल देने लगा और कहा कि पैसे को भूल जाओ। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अविशेष ने चौथाई हिस्सेदारी के हिसाब से 6 लाख 95 हजार कुल तीन किस्तों में रजत को नगदी सहित उसके बैंक में ट्रान्सफर कर दिये। रजत ने बताया कि हर 4 माह पर दुकान का हिसाब होगा। अगस्त 2025 में जब अविशेष ने दुकान में हुए फायदे के हिसाब की मांग की तो रजत मुकर गया। अब अविशेष को डर सा लगने लगा। वह आंवटित दुकान के बताये गये पते पर जब पूछताछ के लिये गया तो पता चला कि वह दुकान तो किसी वन्दना मिश्रा के नाम से आवंटित थी।
अब अविशेष को अपनी ठगी का एहसास हो चुका था। उसने रजत से अपने दिये हुये पैसी की मांग की तो वह गाली गजौल देने लगा और कहा कि पैसे को भूल जाओ। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment